धर्म संघ पहुंचे सीएम, निर्माणाधीन पर्यटन सुविधा केंद्र का किया स्थलीय निरीक्षण किया

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को दुर्गाकुंड स्थित धर्म संघ शिक्षा मंडल में पर्यटन विभाग द्वारा 5 करोड़ 62 लाख रुपए लागत से निर्माणाधीन पर्यटन सुविधा केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराए जाने हेतु निर्देशित किया। पर्यटन सुविधा केंद्र का निर्माण कार्य अक्टूबर, 2025 में पूरा होना है। लेकिन यह कार्य समय से पहले पूर्ण हो जाएगा।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने धर्म संघ के मंदिर में दर्शन पूजन भी किया तथा गौशाला में गायों को गुड़ खिलाया। इससे धर्म संघ के महंत ने मुख्यमंत्री जी का स्वागत किया।
निरीक्षण के दौरान मंत्री अनिल राजभर, मंत्री रविंद्र जायसवाल, मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, विधायक डॉ अवधेश सिंह, विधायक सुशील सिंह, कमिश्नर एस. राजलिंगम, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, संयुक्त निदेशक पर्यटन दिनेश कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

