पंद्रह दिन में करायें सभी नाले, नालियों की सफाई- नगर विकास मंत्री

वाराणसी, जनमुख न्यूज। उ०प्र० सरकार के नगर विकास मंत्री ए०के० शर्मा ने मंगलवार पूर्वान्ह नगर विकास विभाग की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक के शुरूआत में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा मा० मंत्री का स्वागत करते हुये नगर निगम द्वारा कराये जा रहे कार्यो के बारे में प्रस्तुतिकरण किया गया। प्रस्तुतिकरण में सर्वप्रथम जलकल विभाग के द्वारा कराये जा रहे सुपर साकर मशीन व बकट मशीन से सीवर लाइन व स्टार्म वाटर ड्रेन की सफाई के प्रगति के बारे में अवगत कराया गया। नगर आयुक्त के द्वारा बताया गया कि वाराणसी नगर में पेयजल हेतु दो डब्लू०टी०पी० के माध्यम से जलापूर्ति की जा रही है साथ ही ४१ नये ट्यूबवेल, १५२ हैण्डपम्प की व्यवस्था की गयी है। नाला सफाई के बारे में अवगत कराया गया कि नगर निगम द्वारा नालों की तीन चरणों में सफाई की जा रही है तथा समय से सिल्ट का उठान भी किया जा रहा है। जल जमाव के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि शहर में कुल ८० स्थानों को चिन्हित किया गया है, जहॉ जल जमाव की सम्भावना है, जल जमाव से निपटने के लिये पर्याप्त संख्या में पम्प की व्यवस्था कर ली गयी है। नगर आयुक्त द्वारा नालों पर किये गये अतिक्रमण के सम्बन्ध में मंत्री को अवगत कराया गया कि नगर निगम द्वारा सभी शहर में नालों पर किये गये अक्रिमण को जोनवार चिन्हित कर लिया गया है तथा सभी अतिक्रमण करने वालों को दो दिन के भीतर अतिक्रमण हटाने हेतु नोटिस भी दे दिया गया है। आगामी दिनांक-३० मई से अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही की जायेगी तथा जुर्माना भी वसूला जायेगा। नगर आयुक्त द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो के बारे में बताया गया जिसमें सिनीयर केयर सेन्टर, सिटी फेसिलिटी सेन्टर, म्यूनिसिपल बान्ड की प्रगति, तालाबों का सौन्दर्यीकरण, सी०एम० ग्रिड, जन्म मृत्यु के अभिलेखों के डिजिटाइजेशन, स्मार्ट काशी एप इत्यादि के चल रहे कार्यो की प्रगति के बारे में बताया गया। नगर विकास मंत्री के द्वारा नाला, नाली, सीवर सफाई के बारे में निर्देशित किया गया कि आगामी १५ दिनों में सभी छोटे बड़े नालों एवं सीवर की सफाई का शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कराया जाय तथा सिल्ट की सफाई भी समय से कराया जाय। मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया कि जहॉ जहॉ नालों पर अतिक्रमण किया गया है, उन्हे अतिक्रमण हटाने हेतु नोटिस दिया जाय, यदि उनके द्वारा अतिक्रमण नही हटाया जाता है तो अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाय। मा० मंत्री जी के द्वारा सड़कों के किनारे पटरियों पर घास लगाये या आवश्यकतानुसार पाथवे बनाने का सुझाव दिया गया तथा वाराणसी को डस्ट प्रâी बनाने पर जोर दिया गया। मा० मंत्री जी के द्वारा ठेले खोमचे वालों को व्यवस्थित करने हेतु निर्देशित किया गया तथा उन्हे गन्दगी न करने हेतु जागरूक करने को कहा गया। मंत्री के द्वारा नगर के महान विभूतियों एवं पदम एवार्डी व्यक्तियों के सम्मान में उनके निवास स्थान के पास स्मृति तैयार करने एवं उनके याद में अन्य सौन्दर्यीकरण कराने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में महापौर अशोक कुमार तिवारी, विधान परिष्द सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, वाराणसी कैन्ट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव, महानगर भा०ज०पा० अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरी, जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, संगल लाल, विनोद कुमार गुप्ता सहित सभी अधिकारी उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े-
सड़क दुर्घटना में कनिष्ठ अभियंता की मौत

सुलतानपुर, जनमुख न्यूज। जिले में मोटरसाइकिल सवार एक कनिष्ठ अभियंता की हलियापुर-बेलवाई मार्ग पर एक वाहन से टक्कर लगने से Read more

आज वाराणसी आएंगे मुख्यमंत्री योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी आएंगे। वे वाराणसी में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे तो Read more

महिला डॉक्टर की हत्या के केस को लेकर देशभर में चिकित्सको की हड़ताल

नई दिल्ली, जनमुख डेस्क। पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की Read more

अमौसी एयरपोर्ट पर रेडियो एक्टिव एलिमेंट लीक होने से हड़कंप

लखनऊ, जनमुख डेस्क। अमौसी एयरपोर्ट से गुवाहाटी जाने वाली उड़ान से कैंसररोधी दवाओं के कंटेनर को भेजा जाना था। एयरपोर्ट Read more

Spread the love

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *