शेयर बाजार में गिरावट के साथ क्लोजिंग सेंसेक्स 1190 अंक टूटा

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। आईटी शेयरों में बड़ी बिकवाली के कारण शुरुआती बढ़त के बावजूद घरेलू शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए। वायदा कारोबार की एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स १,१९०.३४ (१.४८ज्ञ्) अंक फिसलकर ७९,०४३.७४ पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी५० ३६०.७५ (१.४९ज्ञ्) अंक टूटकर एक बार फिर २३,४०० के नीचे आ गया और २३,९१४.१५ पर बंद हुआ। गुरुवार को इंफोसिस के शेयरों में तीन प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

