सहस्रधारा में बादल फटा, होटल–दुकानें क्षतिग्रस्त, दो लोग लापता

देहरादून, जनमुख न्यूज़। सहस्रधारा क्षेत्र में सोमवार देर रात बादल फटने से भारी तबाही हुई। मुख्य बाजार में मलबा आने से दो से तीन बड़े होटल और करीब 7–8 दुकानें ध्वस्त हो गईं। घटना रात लगभग साढ़े 11 बजे की बताई जा रही है।
ग्राम प्रधान राकेश जवाड़ी के मुताबिक, हादसे के वक्त बाजार में करीब 100 लोग फंस गए थे। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि, एक से दो लोगों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है, जिनकी तलाश जारी है।
आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, देर रात 2 बजे एसडीआरएफ और फायर की टीमें घटनास्थल के लिए रवाना की गईं, लेकिन भारी मलबा आने से रास्ता बंद हो गया। लोक निर्माण विभाग की जेसीबी रास्ता साफ करने में जुटी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर लिखा कि जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और पुलिस राहत एवं बचाव कार्यों में लगे हुए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और ईश्वर से सभी के सुरक्षित होने की प्रार्थना करते हैं।

