CM योगी आदित्यनाथ बोले: संत रविदास ने गुलामी के दौर में दी समाज को नई चेतना, शुकतीर्थ में होंगे विकास कार्य

लखनऊ, जनमुख न्यूज़। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को शुकतीर्थ में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि जब देश मध्यकालीन गुलामी की जंजीरों में जकड़ा था, तब संत रविदास जैसे महापुरुषों ने समाज को दिशा दी। उन्होंने सामाजिक बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाई और नई चेतना का संचार किया।
मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को उचित सम्मान नहीं दिया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लंदन स्थित वह छात्रावास भी खरीदवाया, जहां बाबा साहब ने अपनी पढ़ाई की थी, ताकि उनकी स्मृति को सहेजा जा सके।
कानून व्यवस्था पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि अब कांधला और कैराना जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो सकती। शुकतीर्थ में विकास योजनाओं की घोषणा करते हुए उन्होंने बताया कि यहां संत रविदास और ज्ञान भिक्षुक दास की मूर्तियां स्थापित की जाएंगी। संत समनदास के नाम पर घाट का निर्माण होगा और क्षेत्र की सड़कों का चौड़ीकरण भी कराया जाएगा।

