60244 नवचयनित सिपाहियों को नियुक्ति पत्र: CM योगी और गृहमंत्री अमित शाह ने दिए सेवा के मंत्र, कहा- ‘न सिफारिश, न खर्चा, सिर्फ योग्यता’

लखनऊ, जनमुख न्यूज़। डिफेंस एक्सपो मैदान पर रविवार को 60244 नवचयनित सिपाहियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। सीएम योगी ने गृहमंत्री का स्वागत भगवान राम की प्रतिमा भेंट कर किया। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत कई मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह नियुक्ति कार्यक्रम उस दौर में हो रहा है, जब देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्षों की यात्रा पूरी कर रहा है। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार ने बीते आठ वर्षों में 8.5 लाख से ज्यादा सरकारी नौकरियां पारदर्शी तरीके से दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, “पहले चयन के लिए पैसे देने पड़ते थे, लेकिन अब केवल योग्यता ही मानक है।”
योगी ने बताया कि राज्य में ट्रेनिंग क्षमता 60,000 से ज्यादा कर दी गई है, जिससे सभी नवचयनित जवानों को प्रशिक्षण यूपी में ही मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में आठ फोरेंसिक लैब पूरी हो चुकी हैं और छह पर काम जारी है। 75 जिलों में साइबर थाने भी सक्रिय हैं।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आज का दिन इन 60244 युवाओं के लिए बेहद शुभ है, क्योंकि ये सभी अब यूपी पुलिस का हिस्सा बनने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक समय यूपी को दंगों और अपराधों के लिए जाना जाता था, लेकिन अब यहां कानून का राज स्थापित है और अपराधियों को वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं मिलता।
गृहमंत्री ने यह भी कहा कि आज किसी भी अभ्यर्थी से एक पैसा नहीं लिया गया, न कोई पर्ची चली, न सिफारिश। पूरी प्रक्रिया योग्यता के आधार पर हुई। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि चयनित सिपाहियों में 12 हजार से ज्यादा युवतियां भी हैं।
अमित शाह ने देश की सुरक्षा और विकास को लेकर मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था 11वें से 4वें स्थान पर पहुंच गई है और 2027 तक तीसरे स्थान पर होगी। उन्होंने दावा किया कि 2026 तक देश पूरी तरह नक्सलवाद मुक्त होगा।
अंत में उन्होंने नवचयनित सिपाहियों से कहा, “आप सभी यूपी पुलिस की पहचान बनेंगे। गरीब और वंचितों के लिए मसीहा की तरह काम कीजिए। अपने कर्मों से साबित कीजिए कि आप देश की सेवा के लिए समर्पित हैं।”
कार्यक्रम में नवचयनित सिपाहियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं और इस आयोजन को उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक इतिहास में पारदर्शिता व निष्पक्षता का प्रतीक बताया गया।

