महेश यादव इनकाउंटर पर सीएम योगी की सफाई, कहा- ग्राहकों को लग सकती थी गोली

अम्बेडकर नगर, जनमुख न्यूज़। बदमाश महेश यादव इनकाउंटर को लेकर समाजवादी पार्टी द्वारा उठाए जा रहे सवाल पर सीएम योगी ने आज जहाँ सफाई दी वहीं सपा पर जवाबी हमला भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि असलहा लहरा कर डकैती डाल रहे बदमाश ने यदि किसी ग्राहक को गोली मार दी होती तब क्या होता। उस ग्राहक में कोई यादव भी हो सकता था। अपने भाषण में सीएम ज्यादातर समय सपा और कांग्रेस पर ही हमलावर रहे।
सीएम योगी ने कहा कि सत्ता में आने के लिए सपा षड्यंत्र रच रही है। जाति के नाम पर लोगों को बांटने की कोशिश हो रही है। सीएम बोले कि सपा सरकार में जो जितना बड़ा गुंडा होता था उसको उतना बड़ा ओहदा मिलता था।
सीएम ने अम्बेडकर नगर के हीड़ी पकड़िया में 12 अरब 31 करोड़ रुपए से जुड़ी परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हम विकास, सुरक्षा और खुशहाली ला रहे जबकि सपा और कांग्रेस को सिर्फ माफियाओं की फिक्र रहती है।

