भेड़िए के आतंक पर सीएम योगी ने की आपात बैठक

लखनऊ, जनमुख न्यूज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के विभिन्न जिलों खासकर बहराईच में हाल के दिनों में घटित भे़िड़ए के आतंक से हो रही घटनाओं का संज्ञान लेते हुए सोमवार को एक उच्च स्तरीय बै’क की। बै’क में उन्होंने विभागीय मंत्री और संबंधित विभाग के अधिकारियों को मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं को रोकने, उनकी मॉनीटरिंग करने एवं घटनाओं के बढ़ने के कारणों पर मंथन करने के निर्देश दिये ताकि इन पर अंकुश लगाया जा सके। सीएम योगी के निर्देश के बाद मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं को लेकर कई जिलाधिकारी सक्रिय हो गये और आनन-फानन में टीम बनाकर कॉम्बिंग एवं गांव-गांव में जाकर जन जागरुकता फैलाने के निर्देश दिये।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बै’क में कहा कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के विभिन्न जिलों से आदमखोर भेड़िये या तेंदुए द्वारा हमले की सूचना आ रही है। उन्होंने इन घटनाओं को नियंत्रित करने, वन्यजीव को पकड़ने एवं आवश्यकतानुसार आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये।

