काशी पहुंचे सीएम योगी, बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया हवाई निरीक्षण, राहत कार्यों की समीक्षा



वाराणसी, जनमुख न्यूज़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को वाराणसी दौरे पर पहुंचे। एयरपोर्ट पर भाजपा पदाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया।
हवाई निरीक्षण के बाद सीएम योगी ने शहर की कुछ निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने संबंधित विभागों को कार्य में गति लाने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सलारपुर क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री भी वितरित की। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि राहत शिविरों में रह रहे लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने साफ-सफाई, चिकित्सा सेवाएं, भोजन और रहने की व्यवस्था को पूरी तरह दुरुस्त रखने का आदेश दिया।
सीएम योगी ने कहा कि सरकार जनता के साथ खड़ी है और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सक्रिय रहेगा।

