लखनऊ में यूपी न्यायिक सेवा संघ सम्मेलन में बोले सीएम योगी – ‘सुगम और त्वरित न्याय से ही संभव है सुशासन’

लखनऊ, जनमुख न्यूज़। राजधानी लखनऊ में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी न्यायिक सेवा संघ के 42वें सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि न्यायिक सेवा संघ ने अपने 102 साल के इतिहास में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां दर्ज की हैं।
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को एक विकसित भारत के संकल्प से जोड़ा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश को भी इस दिशा में अग्रसर होना होगा। उन्होंने कहा –
“जब हम राज्य में काम करेंगे, तो विकसित भारत का विकसित उत्तर प्रदेश बनेगा। जब हम जनपद में कार्य करेंगे, तो विकसित उत्तर प्रदेश का विकसित जनपद बनेगा।”
उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर हमें सुशासन का लक्ष्य प्राप्त करना है, तो इसके लिए न्याय को और अधिक सुगम व त्वरित बनाना अनिवार्य है।

