भ्रष्टचार के खिलाफ सीएम योगी सख्त, पीसीएस अधिकारी को किया बर्खास्त

लखनऊ, जनमुख न्यूज। भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएम योगी की जीरो टालरेंस की नीति जारी है। सीएम योगी ने एक बार फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए एक पीसीएस अधिकारी को बर्खास्त कर दिया तो वहीं दो निलंबित।
मालूम हो कि गणेश प्रसाद सिंह, जो कि अपर जिलाधिकारी स्तर के पीसीएस अधिकारी हैं, पर जौनपुर में मुख्य राजस्व अधिकारी रहते हुए वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगे थे। इसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था। इसके अलावा, उन पर कुशीनगर में ग्राम समाज की जमीन नियमों के विपरीत पट्टे पर देने का आरोप भी है। इस संबंध में कुशीनगर के जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई थी, जिसमें आरोपों की पुष्टि हुई थी। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है।
इसके अलावा उधर बरेली-पीलीभीत-सितारगंज हाईवे और बरेली रिंग रोड के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण में हुए घोटाले के आरोप में दो पीसीएस अधिकारियों, अशोक कुमार और मदन कुमार, को निलंबित कर दिया गया है। अशोक कुमार इस समय एडीएम बरेली के पद पर तैनात हैं, जबकि मदन कुमार मऊ में तैनात हैं। इन दोनों अधिकारियों पर आरोप है कि इनकी तैनाती के दौरान बरेली में भूमि अधिग्रहण घोटाला हुआ था। दोनों को राजस्व परिषद से जोड़ दिया गया है।
बरेली-पीलीभीत-सितारगंज हाईवे और बरेली रिंग रोड के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण घोटाले में अब तक २०० करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले की पुष्टि हो चुकी है। इससे पहले लोक निर्माण विभाग के दो अवर अभियंताओं को भी इस मामले में निलंबित किया जा चुका है।

