जहरीले कफ सिरप कांड पर सीएम योगी का सपा पर हमला, बोले—जांच में दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा

लखनऊ, जनमुख न्यूज़। यूपी विधानमंडल सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया को संबोधित करते हुए जहरीले कफ सिरप कांड को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और यूपी एसटीएफ व यूपी पुलिस ने अब तक व्यापक स्तर पर गिरफ्तारियां की हैं।
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि जिन अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है, उनके संबंध समाजवादी पार्टी के नेताओं से सामने आए हैं। जांच अभी जारी है और रिपोर्ट आने के बाद सच्चाई पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगी। उन्होंने कहा कि “दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।”
सीएम योगी ने कहा कि यदि सपा इस मुद्दे को सदन में उठाती है तो वहां भी जवाब दिया जाएगा और यदि बाहर सवाल किए जाएंगे तो उनका भी जवाब मिलेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा का माफियाओं से पुराना और जगजाहिर संबंध रहा है। इस पूरे मामले की जांच राज्य स्तरीय एसआईटी कर रही है, जिसमें यूपी पुलिस और एफएसडीए के अधिकारी शामिल हैं। जांच में यह भी सामने आएगा कि किन-किन लोगों तक धन पहुंचा है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “यही कसूर मैं बार-बार करता रहा, धूल चेहरे पर थी और आईना साफ करता रहा।” उन्होंने कहा कि इन माफियाओं के साथ उनकी तस्वीरें भी मौजूद हैं और जांच में सब कुछ सामने आ जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि आज से विधानमंडल सत्र की शुरुआत हो रही है। 24 जनवरी को राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ पर चर्चा आयोजित की जाएगी, जो यूपी स्थापना दिवस भी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सर्वदलीय बैठक में विपक्ष से चर्चा के लिए अनुरोध किया है और सरकार हर विषय पर चर्चा व हर सवाल का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।
सदन की कार्यवाही से पहले नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय सहित सभी दलों के नेताओं ने दिवंगत सपा विधायक सुधाकर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की और समाज में उनके योगदान को याद किया।

