शॉर्ट सर्किट से केबिन से निकली चिंगारी कोयला लदा वाहन जला

पूर्वांचल,जनमुख न्यूज । सोनभद्र जिले के डाला चौकी क्षेत्र के बाजार स्थित ओवरब्रिज पर मंगलवार की रात शॉर्ट सर्किट से कोयला लदे ट्रेलर के केबिन में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अल्ट्राटेक से अग्निशमन वाहन बुलाकर आग पर काबू पाया।कोयला लोड ट्रेलर सिंगरौली मध्यप्रदेश से वाराणसी की तरफ जा रहा था कि अल्ट्राटेक कंपनी के सामने बने ओवरब्रिज पर पहुंचते ही शॉर्ट सर्किट से केबिन में अचानक आग की चिंगारी निकलने लगी। चालाक तत्काल ट्रेलर को किनारे खड़ी कर पानी के लिए जा रहा था, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कोयला लोड ट्रेलर सिंगरौली मध्यप्रदेश से वाराणसी की तरफ जा रहा था कि अल्ट्राटेक कंपनी के सामने बने ओवरब्रिज पर पहुंचते ही शॉर्ट सर्किट से केबिन में अचानक आग की चिंगारी निकलने लगी। चालाक तत्काल ट्रेलर को किनारे खड़ी कर पानी के लिए जा रहा था, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। धू-धू जल रहे ट्रेलर को देख हाईवे की एक लेने की वाहनों की आवाजाही कुछ देर के लिए रुक गई। ट्रेलर चालक राजेश कुमार शाह पुत्र राम कृपाल शाह निवासी राजमिलन सिंगरौली मध्य प्रदेश ने बताया कि कोयला लेकर वह गोरखपुर के लिए जा रहा था।इस दौरान ट्रेलर के केबिन मे अचानक आग लगता देख बूझाने के लिए पानी लेने के लिए नीचे उतर गया। इतने में आग केबिन में चारों तरफ फैल गया और विकराल रूप ले लिया। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी डाला शिवकुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और फायर ब्रिगेड वाहन बुलाकर आग पर काबू पा लिया।

