टाईबीर बाबा मंदिर के पास स्कार्पियो और स्विफ्ट में टक्कर

जौनपुर,जनमुख न्यूज। केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के टाईबीर बाबा मंदिर के पास स्थित पुलिया पर सोमवार की देर रात स्कार्पियो और डिजायर में भिड़ंत हो गयी। हालांकि घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ। केराकत कोतवाल अवनीश राय ने बताया कि सुल्तानपुर जिले से चन्दवक क्षेत्र में स्कार्पियो से बारात में जा रहे थे।तभी टाईबीर बाबा मंदिर के पास जर्जर पुलिया के पहले सड़क के बीचोबीच लगे खम्बे से टकरा गए। इसी बीच पीछे से आ रही तेज ऱफ्तार स्विफ्ट डिजायर स्कार्पियो में टक्कर मार दी। दोनों ही गाड़ियों में करीब दस लोग सवार थे। घटना के कारण सड़क पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची डायल ११२ कि टीम ने जाम खुलवाया। कोई भी घायल नहीं है।

