सेना पर टिप्पणी मामला: राहुल गांधी ने लखनऊ एमपी-एमएलए कोर्ट में किया आत्मसमर्पण, कोर्ट से अंतरिम जमानत

लखनऊ, जनमुख न्यूज़। स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में मंगलवार को कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चल रहे मानहानि मामले की सुनवाई हुई। यह मामला भारतीय सेना पर कथित अमर्यादित टिप्पणी को लेकर दर्ज किया गया है। राहुल गांधी ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया, जिसके बाद विशेष एसीजेएम ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इसके बाद उनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई, जिसमें अदालत ने 20-20 हजार रुपये के दो मुचलकों पर उन्हें जमानत दे दी।
यह मुकदमा 16 दिसंबर 2022 को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी द्वारा दिए गए एक बयान को लेकर दर्ज हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था कि “चीन की सेना अरुणाचल प्रदेश में हमारे सैनिकों को पीट रही है और भारतीय मीडिया इस पर सवाल नहीं उठा रहा।” इस बयान को लेकर बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन (बीआरओ) के पूर्व महानिदेशक उदय शंकर श्रीवास्तव ने लखनऊ की अदालत में मानहानि की शिकायत दर्ज कराई थी।
अदालत ने प्रथम दृष्टया पाया कि इस बयान से भारतीय सेना और उससे जुड़े लोगों एवं उनके परिवारों का मनोबल प्रभावित हो सकता है। इसी आधार पर राहुल गांधी को अदालत में पेश होने का समन जारी किया गया था। राहुल ने इस समन को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में चुनौती दी थी, लेकिन वहां से उन्हें कोई राहत नहीं मिली। फिलहाल मामला एमपी-एमएलए कोर्ट में लंबित है और आगे की सुनवाई निर्धारित तारीख पर होगी।

