कांग्रेस ने बनाई थी ED अब खुद है परेशान- अखिलेश यादव

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। नेशनल हेराल्ड मामले पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस ने ईडी का गठन किया। आज वे ईडी के कारण मुश्किल में हैं। आर्थिक अपराधों की जांच के लिए कई संस्थाएं हैं। ईडी जैसी एजेंसियों को खत्म कर देना चाहिए। कन्नौज सांसद ने प्रवर्तन निदेशालय को खत्म करने की भी मांग कर दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ही ED कानून बनाया था। उस समय कई पार्टियों ने इसका विरोध किया था, कांग्रेस से कहा था कि आप ऐसा कानून ला रहे हैं जिससे अंततः आपको ही परेशानी हो सकती है। महाराष्ट्र में जो भी नेता भाजपा के खिलाफ था, उसे ED, CBT और आयकर विभाग का सामना करना पड़ा। मैं इतना समझता हूँ कि ED जैसे विभाग को खत्म कर देना चाहिए। मैं कांग्रेस से भी यही माँग करूँगा। ED होने का मतलब है कि आप आयकर विभाग या GST जैसी अपनी संस्थाओं पर भी भरोसा नहीं कर रहे हैं।
कांग्रेस ने बुधवार को दावा किया कि नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी का आरोपपत्र सरकार की घबराहट और नैतिक दिवालियापन को दर्शाता है। कांग्रेस ने कहा कि वह ऐसी धमकियों से नहीं डरेगी। एआईसीसी महासचिव जयराम रमेश ने हिंदी में एक लंबी पोस्ट में नेशनल हेराल्ड चलाने वाली कंपनी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड को दिए गए वित्तीय ऋण के बारे में स्पष्टीकरण जारी किया और यंग इंडियन द्वारा ५,००० करोड़ रुपये का कर्ज लेने के आरोपों को झूठा करार दिया। उन्होंने कहा कि आप ११ वर्षों से सत्ता में हैं, आपके पास कोई साक्ष्य नहीं है, कोई सबूत नहीं है, कुछ भी नहीं है – अन्यथा आपको ३६५वें दिन तक इंतजार करने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ता।

