जातीय जनगणना के लिए कांग्रेसियों ने राहुल गांधी का जताया आभार, निकाली पदयात्रा

वाराणसी, जनमुख न्यूज। केन्द्र सरकार द्वारा जाति जनगणना कराने के पैâसले को नेता विपक्ष राहुल गांधी के संकल्प की जीत बताते हुए कांग्रेस नेताओं ने आज ‘धन्यवाद राहुल’ यात्रा निकाली और इस ऐतिहासिक फैसले के लिए राहुल गांधी के प्रयासों के प्रति आभार जताया गया। इस आभार यात्रा निकाला गया।यात्रा का शुभारम्भ नदेसर स्तिथि स्वामी विवेकानंद जी प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित कर शुरू हुआ व विभिन्न मार्गों से होते हुए कचहरी चौराहे पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष,पूर्व मंत्री अजय राय रहे। वहीं कार्यक्रम का अध्यक्षता व नेतृत्व जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल व महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने संयुक्त रूप से की।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी ने सरकार को झुका दिया है। जाति जनगणना का निर्णय राहुल गांधी के साथ इस देश के हर उस व्यक्ति की जीत है, जिसका सदियों से शोषण हुआ है। जो लोग कहते थे कि जाति जनगणना पाप है, वो लोग अब जाति जनगणना को मास्टस्ट्रोक बता रहे हैं। मगर देश को याद है कि राहुल गांधी जी ने संसद में ताल ठोककर कहा था कि मोदी जी, आप चाहे जो कर लें, आपको जाति जनगणना कराना ही पड़ेगा और वही हुआ। मगर ये इतना आसान नहीं था, इसके लिए राहुल गांधी जी ने बहुत कुछ दांव पर लगाकर इस सरकार की आंख में आंख डालकर उसे चुनौती दी थी। राहुल गांधी जी को सरकारी तंत्र के सहारे परेशान किया गया, बीजेपी व आरएसएस के लोगों ने उन पर पर्सनल अटैक किए, उनके खिलाफ दुष्प्रचार किया गया, मगर हमारे बिना डरे, बिना झुके लड़ते रहें, इस देश के करोड़ों लोगों के लिए वे लगे रहे।
जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल व महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने संयुक्त रूप से कहा कि नेता विपक्ष राहुल गांधी के संकल्प और उनके समर्पण के कारण मोदी सरकार ने घुटने टेक जातीय जनगणना कराने का फैसला लिया है। देश की जनता लंबे समय से जातीय जनगणना के माध्यम से सामाजिक न्याय की मांग करती रही है। राहुल गांधी ने जनता की आवाज में अपनी आवाज मिलाई, संसद से लेकर सड़क तक इस बात को दोहराया कि जातीय जनगणना कराई जाए और उसके आंकड़ों के मुताबिक सामाजिक न्याय सुनिश्चित किया जाए।
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के अतिरिक्त जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे,प्रमोद पाण्डेय,़ फसाहत हुसैन बाबू,दुर्गा प्रसाद गुप्ता,विजय शंकर मेहता, ऋषभ पाण्डेय, गुलशन अली, डॉ राजेश गुप्ता, वकील अंसारी, सतनाम सिंह, अरुण सोनी, अशोक सिंह, राजू गौतम,विनोद सिंह कल्लू,राजू राम, श्रीप्रकाश सिंह, गिरीश पाण्डेय, वीरेन्द्र कपूर, मनीष मोरोलिया, दिलीप चौबे, संतोष मौर्य, लोकेश सिंह, मेहदी हसन कब्बन, अब्दुल हमीद डोडे, साजिद अंसारी, राजेश त्रिपाठी, आसिष गुप्ता छांगुर, घनश्याम सिंह, प्रिंस राय खगोलन, विश्वनाथ कुँवर, शमशाद खां, सुनील राय, राजेन्द्र गुप्ता,अशलम खां, पियुष श्रीवास्तव, रोहित दुबे, रमज़ान अली, प्रमोद वर्मा, राजेश श्रीवास्तव, मृतुन्जय सोनकर, हिमांशू धनवस्त, आकाश त्रिपाठी, कुँवर यादव, आसिष केशरी, राम सुधार मिश्रा, संदीप पाल, शशाक शेखर सिंह, नरसिंह दास, आनंद चौबे, कृष्णा गौड़ समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

