निजी स्कूलों की मनमानी फीस व शोषण के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। महानगर/जिला कांग्रेस कमेटी वाराणसी ने निजी विद्यालयों द्वारा अभिभावकों पर थोपे जा रहे अनुचित आर्थिक बोझ के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए जिला प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की है। इस क्रम में कांग्रेस जनों ने राज्यपाल महोदया को संबोधित 6 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि, कैंट इंस्पेक्टर को सौंपा।

महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने बताया कि सीबीएसई, यूपी बोर्ड और आईसीएसई से संबद्ध निजी स्कूल मनमाने ढंग से फीस बढ़ा रहे हैं, महंगी किताबें बेच रहे हैं, बार-बार यूनिफॉर्म बदलवाकर और अतिरिक्त शुल्क वसूल कर अभिभावकों का शोषण कर रहे हैं। यह सभी कार्य बोर्ड के दिशा-निर्देशों के खिलाफ हैं और शिक्षा के उद्देश्य को व्यापार में बदल रहे हैं।

प्रमुख मांगें:

1. निजी प्रकाशकों की किताबों की अनिवार्यता पर रोक लगाते हुए केवल एनसीईआरटी/एससीईआरटी पुस्तकों को अनिवार्य किया जाए।


2. ड्रेस बार-बार बदलने की परंपरा पर तत्काल रोक लगाई जाए।


3. मनमानी फीस वृद्धि और अतिरिक्त चार्जेज पर नियंत्रण सुनिश्चित किया जाए।


4. शिक्षकों को उचित वेतन मिले, इसके लिए जांच कर टैक्स अनियमितताओं पर सख्त कार्रवाई की जाए।


5. अभिभावक प्रतिनिधियों को शामिल करते हुए शुल्क नियामक समिति का गठन किया जाए।


6. जनपद स्तर पर शिक्षा विभाग की वेबसाइट बनाई जाए, जिसमें सभी स्कूलों की फीस, किताबें, ड्रेस आदि की जानकारी हो और अभिभावक वहीं शिकायत दर्ज करा सकें।



जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल ने कहा कि “निजी स्कूल संचालक शिक्षा को व्यापार बना चुके हैं और कर चोरी के जरिए अवैध धन जमा कर रहे हैं, जो पूरी तरह अनुचित है।” उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मांगें नहीं मानी गईं, तो कांग्रेस जन अभिभावकों के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन करेंगे।

इस मौके पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से राजेश्वर सिंह पटेल, राघवेंद्र चौबे, फसाहत हुसैन बाबू, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, डॉ. राजेश गुप्ता, सतनाम सिंह, ओम प्रकाश ओझा, मनीष मोरोलिया, अशोक सिंह, दिलीप चौबे, मयंक चौबे, हसन मेहदी कब्बन, प्रमोद वर्मा, अनुभव राय, रोहित दुबे, कुँवर यादव, पीयूष श्रीवास्तव, अनिल शर्मा, राज खान, परवेज़ खान, विनीत चौबे, हाजी इस्लाम, राजेन्द्र गुप्ता, सुशील पांडेय, रोहित मिश्र, खालिद सिद्दीकी, चक्रवर्ती पटेल, आनंद चौबे, कृष्णा गौड़, हिमांशु, रोहित चौधरी, सजीव श्रीवास्तव, मृतुंजय सोनकर सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।

इसे भी पढ़े-
आज वाराणसी आएंगे मुख्यमंत्री योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी आएंगे। वे वाराणसी में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे तो Read more

महिला डॉक्टर की हत्या के केस को लेकर देशभर में चिकित्सको की हड़ताल

नई दिल्ली, जनमुख डेस्क। पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की Read more

डीजल रिफलिंग के दौरान लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

वाराणसी, जनमुख डेस्क। के जंसा थाना क्षेत्र के हरसोस गांव में शुक्रवार की रात एक रिंग रोड फेज दो के Read more

वीडीए की बड़ी कार्रवाई, १२ बीघा अवैध प्लाटिंग ध्वस्त

वाराणसी, जनमुख डेस्क। वाराणसी विकास प्राधिकरण लगातार अवैध प्लाटिंग को लेकर कार्रवाई कर रह है। इसी क्रम में वीडी के Read more

Spread the love

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *