मऊ: कब्र खुदाई को लेकर दो समुदायों में विवाद, पत्थरबाजी के बाद पुलिस की मौजूदगी में हुआ सुलह

मऊ, जनमुख न्यूज़। जिले के मुहम्मदाबाद गोहना कस्बे के बरईपुर मोहल्ले स्थित खराटी दलित आबादी के पास कब्र खुदाई को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। हालात बिगड़ते देख मौके पर पहुंची पुलिस ने हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रित किया।
दरअसल, रसूलपुर मोहल्ले के एक मुस्लिम बुजुर्ग का शनिवार को इंतकाल हो गया था। परिजन शव को दफनाने के लिए खराटी मोहल्ले के पास स्थित बंजर जमीन पर कब्र खुदवा रहे थे। इसी दौरान दलित बस्ती के लोगों ने वहां दफनाने का विरोध किया। आरोप है कि मना करने पर दूसरे समुदाय के तीन युवकों ने रामकेवल नामक व्यक्ति के साथ मारपीट कर दी।
विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के लोग, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं, बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए और पथराव शुरू हो गया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस वहां पहुंची, जिसके बाद भीड़ तितर-बितर हो गई।
पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली लेकर पहुंची, जहां दलित बस्ती की महिलाओं ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। घायल रामकेवल ने 12 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।
पुलिस और राजस्व विभाग की टीम की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई और सहमति बनी कि शव को कुछ दूरी पर दफनाया जाएगा। बाद में पुलिस की निगरानी में शव को दूसरी जगह सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के अनुसार, विवाद के स्थायी समाधान के लिए एक सप्ताह बाद राजस्व विभाग की टीम मौके की पैमाइश करेगी।

