अस्सी घाट पर पिंडदान को लेकर दो पक्षों के पंडितों में भिड़ंत, हाथापाई तक पहुंचा विवाद

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। अस्सी घाट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पिंडदान कराने को लेकर दो पक्षों के पंडित आपस में भिड़ गए। गंगा का जलस्तर बढ़ने से घाट का बड़ा हिस्सा डूबा हुआ है, जिसके चलते श्रद्धालु सड़क किनारे पिंडदान करा रहे हैं। इसी दौरान जगह और अधिकार को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि नौबत हाथापाई तक पहुंच गई।
जानकारी के मुताबिक, विवाद तब शुरू हुआ जब एक पक्ष ने दूसरे पंडित की पूजा के दौरान लगी छतरी हटाने की कोशिश की। इसके बाद दोनों ओर से धक्का-मुक्की और मारपीट शुरू हो गई।
करीब 10 मिनट तक हंगामा चला। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पंडितों के बीच हाथापाई और कहासुनी साफ दिखाई दे रही है। श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन विवाद शांत नहीं हुआ।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर पूछताछ की और मामले को शांत कराया। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और पंडितों को चेतावनी दी गई है कि आगे से इस तरह की गड़बड़ी न हो।
स्थानीय तीर्थ पुरोहितों का आरोप है कि बाढ़ के चलते कई बाहरी पंडित अचानक घाट पर चौकियां लगाकर अवैध रूप से पिंडदान कराने लगे हैं, जबकि नगर निगम से उन्हें ही अनुमति प्राप्त है।

