गंगा में चली देश की पहली हाइड्रोजन जलयान: नमो घाट से शुरू हुआ संचालन, जल्द मिलेगी आम जनता को सुविधा

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। गुरुवार को देश की पहली हाइड्रोजन जलयान सेवा की ऐतिहासिक शुरुआत हुई। केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने नमो घाट से जलयान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और स्वयं जलयान पर सवार होकर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर तक की यात्रा की। फिलहाल जलयान का किराया और टिकट बुकिंग की व्यवस्था सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन जल्द ही आम लोग भी इस अत्याधुनिक सेवा का लाभ उठा सकेंगे।
शुभारंभ के अवसर पर केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश स्वच्छ, टिकाऊ और आत्मनिर्भर परिवहन प्रणालियों की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। स्वदेशी तकनीक पर आधारित यह हाइड्रोजन जलयान ‘मेक इन इंडिया’ और हरित परिवहन को बढ़ावा देने का शानदार उदाहरण है। उन्होंने कहा कि यह पहल गंगा नदी के संरक्षण और पर्यावरण-अनुकूल जल परिवहन को प्रोत्साहित करने में बड़ा कदम है।
जलयान की खासियतें
एक साथ 50 यात्रियों के बैठने की क्षमतापांच हाइड्रोजन सिलिंडर से संचालितअधिकतम रफ्तार 12.038 किमी प्रति घंटाबैकअप विकल्प के तौर पर 3 किलोवाट सोलर पैनलईंधन रीफिलिंग के लिए चार स्टेशन विकसित किए जाएंगेयह जलयान न केवल भारत के हरित परिवहन का नया अध्याय खोलता है, बल्कि भविष्य में अन्य जलमार्गों पर भी स्वच्छ तकनीक आधारित परिवहन को बढ़ावा देने का मार्ग प्रशस्त करता है।

