देश का पहला सोलर क्रूज पहुंचा वाराणसी

वाराणसी,जनमुख न्यूज। देश का पहला सोलर क्रूज वाराणसी पहुंच गया है। बंगाल गंगा क्रूज चार दिन में पर्यटकों को वाराणसी से प्रयागराज तक की यात्रा कराएगा। क्रूज के संचालक राज सिंह ने बताया कि पूर्व में बनारस से डिब्रूगढ़ के लिए हम लोग क्रूज का संचालन कर चुके हैं उसी पैटर्न पर देशी टूरिस्ट जो वाटर रूट से बनारस और आसपास घूमना चाहते हैं। उनके लिए ये क्रूज वाराणसी के सामने घाट पर लगाया गया हैं। उन्होंने बताया कि ये पूरी तरह से ४ दिनों का ऑनबोर्ड ट्रैवल पैकेज है। हमारी क्रूज बनारस के लोकल घाटों की सैर नही बल्कि जलमार्ग से बनारस व आसपास के जिलों और शहरों के बीच पर्यटन के नए आयाम को विस्तार देने की है।संचालक राज सिंह ने बताया-२१ तारीख को हमारे दक्षिण भारत और देश के अन्य हिस्सों से करीब दो दर्जन गेस्ट बनारस के नमो घाट से इस बोट पर ४ दिनों के लिए बोर्ड करेंगे।इस क्रूज में कुल २० कमरे है, जिनमें ४० लोगो के रहने की व्यवस्था है। इन पर्यटकों को ४ दिन में बनारस के अलावा मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज, बलिया ले जाया जाएगा।

