नए साल पर काशी के मंदिर में श्रद्वालुओं की भीड़ उमड़ी,दर्शन-पूजन

वाराणसी, जनमुख न्यूज। धर्म की नगरी वाराणसी में नव वर्ष के पहले दिन की शुरुआत लोगों ने मंदिरों में दर्शन-पूजन से की। इस मौके पर देवाधिदेव महादेव का दर्शन करने के लिए श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर दरबार में भोर से ही भीड़ उमड़ी हुई है। कुछ ऐसा ही हाल शहर के काल भैरव, संकटमोचन व दुर्गाकुंड के साथ देवालयों का भी हैअस्सी घाट पर सुबह ए बनारस के आयोजन में भी खूब भीड़ रही। गंगा नदी के घाट पर सुबह से ही नए साल ही चहल पहल, गंगा पार रेती पर पहुंचे सैलानी और नौका विहार करते हुए नववर्ष को मनाया जा रहा है। इसके अलावा कहीं नए साल में यज्ञ हो रहा है तो कहीं गरीबों के बीच पहुंच कर लोग और संस्थाएं खुशियां बांट रहे हैं। पहली बार वाराणसी पहुंची मेरी ने बताया कि काशी जाकर बहुत अच्छा लगा यहां के लोग काफी मिलनसार हैं। काफी खूबसूरत शहर है। मन को काफी शांति मिली। यहां से मैंने काफी माला खरीदी हैं। यहां पर नए साल को बहुत ही अच्छे तरीके से इंजॉय किया गया।

