उधमपुर में सीआरपीएफ की बस 200 फीट गहरी खाई में गिरी, तीन जवान शहीद, 15 घायल

जम्मू-कश्मीर, जनमुख न्यूज़। उधमपुर जिले में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 187वीं बटालियन के जवानों से भरी बस गहरी खाई में गिर गई, जिसमें तीन जवान शहीद हो गए और 15 अन्य घायल हो गए।
हादसा सुबह लगभग 10:30 बजे कदवा से बसंतगढ़ की ओर जाते समय हुआ, जब बस अचानक करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के समय बस में कुल 18 जवान सवार थे।
घायलों को एयरलिफ्ट कर उधमपुर के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी का इलाज जारी है। फिलहाल हादसे के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है।
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह जवानों की शहादत की खबर से अत्यंत व्यथित हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने personally उधमपुर की डीसी सलोनी राय से बात की है, जो मौके पर राहत कार्यों की निगरानी कर रही हैं।
डॉ. सिंह ने यह भी बताया कि स्थानीय लोग भी राहत एवं बचाव कार्य में बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे हैं। प्रशासन ने हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।

