719 करोड़ का साइबर फ्रॉड रैकेट बेनकाब: बैंक कर्मचारी समेत 10 गिरफ्तार, दुबई-चाइना से कनेक्शन उउजागर

अहमदाबाद। गुजरात पुलिस ने एक बड़े साइबर अपराध रैकेट का पर्दाफाश करते हुए 719 करोड़ रुपये के अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड में शामिल गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस नेटवर्क में शामिल एक बैंक कर्मचारी सहित कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
गांधीनगर स्थित साइबर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के अनुसार, यह गिरोह चोरी किए गए पैसों को म्यूल बैंक अकाउंट्स में जमा करता था, फिर उसे कैश और क्रिप्टो करेंसी में बदलकर दुबई और चीनी साइबर गैंग तक भेजता था। जांच में सामने आया कि धोखाधड़ी के जरिए प्राप्त राशि को भावनगर की इंडसइंड बैंक की 110 शाखाओं में ट्रांसफर किया गया था।
26 राज्यों में फैला नेटवर्क
पुलिस के अनुसार, इस गिरोह ने अब तक 26 राज्यों और 6 केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 1,594 साइबर अपराध किए हैं। इनमें निवेश से जुड़ी धोखाधड़ी, पार्ट-टाइम जॉब फ्रॉड, यूपीआई के माध्यम से ठगी जैसे बड़े साइबर अपराध शामिल हैं।
छापेमारी में पुलिस ने गिरोह के पास से 30 से अधिक क्रिप्टो वॉलेट, 14 मोबाइल फोन जब्त किए हैं।
इस खुलासे को गुजरात पुलिस साइबर सेल अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मान रही है। पुलिस अब गिरोह के विदेशी लिंक और धन के अंतिम गंतव्य की विस्तृत जांच कर रही है।

