रात में बेटी ने लिया जन्म, सुबह दुर्घटना में पिता की मौत: दर्दनाक हादसा

सोनभद्र,जनमुख न्यूज। सोनभद्र के म्योरपुर थाना क्षेत्र के मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर रासपहरी गांव में बेकाबू वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे में उसकी बहन भी गंभीर रूप से घायल हुई। म्योरपुर सीएचसी पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सीएचसी भिजवाया गया।सागोबांध के जिगन टोला निवासी सुरेश (२५) की पत्नी फूलमति ने रविवार की रात म्योरपुर सीएचसी पर बेटी को जन्म दिया था। पत्नी के प्रसव के बाद सुरेश सोमवार की सुबह गांव गया।वहां से खाना के साथ ही अन्य जरूरी सामान लेकर सीएचसी लौटा। इसके बाद बाइक से दुद्धी स्थित कन्या इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली अपनी बहन को लेने चला गया।

