बच्ची की दंरिंदगी के बाद हत्या, खेत में मिला शव

कानपुर, जनमुख न्यूज। जिले के महाराजपुर क्षेत्र तीन दिन से लापता एक नाबालिग बच्ची की हत्या का मामला सामने आया है। आज सुबह बच्ची का शव आबादी के बाहर र्इंट- भट्ठे के नजदीक खेत में मिला। इसकी जानकारी पर आसपास के लोग वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
बताया जा रहा है कि महाराजपुर में बीते सोमवार की शाम कक्षा आठ की १२ वर्षीय छात्रा बकरी चराने गई थी। उसी दौरान वह लापता हो गई थी। बकरी तो मिल गई, लेकिन बच्ची घर नहीं पहुंची। देर शाम जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। काफी खोजने पर भी पुलिस को बच्ची नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस भी बच्ची की तलाश में जुट गई। पुलिस व ग्रामीण खेत- खलिहान, नदी – नाले सभी की खाक छान चुके थे। लेकिन कुछ पता नहीं चल पा रहा था। इसी बीच आज सुबह उसका शव खेत में पड़ा मिला। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को आशंका है कि बच्ची को बंधक बनाकर उसके साथ ही दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है। बच्ची की बॉडी पर गहरी चोट व खरोंच के कई निशान साफ देखने को मिले हैं। उसका सिर भी फूटा हुआ था। बच्ची की निर्मम तरीके से हत्या की गई है।

