कानपुर में छात्रा की रेलवे ट्रैक पर मिली लाश

उत्त्तर प्रदेश,जनमुख न्यूज। कानपुर के चौबेपुर में एक छात्रा का शव अमिलीहा गांव के पास रेलवे ट्रैक पर अर्धनग्न अवस्था में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। छात्रा अपने गांव महाराजपुर से कोचिंग जाने के लिए निकली थी। अमलिया गावं चौबेपुर रेलवे ट्रैक के पास छात्रा का अर्धनग्न शव मिला। सूचना पर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।चौबेपुर के महाराजपुर गांव निवासी अरशद अली की बेटी सानिया (१७) का शव अमलिया गांव चौबेपुर के रेलवे ट्रैक पर मिला। पहले तो उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। बाद में वीडियो और फोटो के जरिए परिजन उसे खोजते हुए चौबेपुर थाने पहुंचे।तभी महाराजपुर के छेदू ने युवती की पहचान की। उन्होंने कहा- ये मेरे बेटे की बेटी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतका की मां ने बताया कि १७ अक्टूबर को बेटी कोचिंग से वापस आई और घर का सारा काम किया। तभी उसके भाई ने बताया कि बहन ने गांव के युवक से ४००० रुपए उधार लिया है। इस पर मैंने उसे डांट-फटकार लगाई। मैंने कहा कि तुम्हारी शिकायत पापा से करूंगी। इसी बात से नाराज होकर वह अपने दादी के घर चल दी।हम लोगों को लगा कि वो अपनी दादी के घर गई है और खोजबीन नहीं की। सुबह रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की सूचना मिली। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किशोरी के शरीर पर हार्ड एंड ब्लंट ऑब्जेक्ट की इंजरी है। किशोरी की रिब्स, बैकबोन, थाईबोन, ब्रेन मैटर और दोनों आंखें छत विक्षत मिली। शरीर पर जगह-जगह रगड़ के निशान हैं। इंस्पेक्टर चौबेपुर राजेन्द्र कांत शुक्ला ने बताया प्रथम दृष्टया घर से नाराजगी और डर के कारण सुसाइड की घटना लग रही है। सभी तथ्यों की जांच की जा रही है।

