पेड़ से लटकता मिला युवक का शव

वाराणसी, जनमुख न्यूज।वाराणसी जिले के राजातालाब थाना क्षेत्र के कचहरिया गांव में एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला। सोमवार की सुबह जब लोग खेत की ओर टहलने निकले तो आम के पेड़ से लटकते शव को देखा। सूचना पर काफी संख्या में गांव के लोग मौके पर पहुंचे और उक्त युवक की पहचान कचहरिया गांव के कैलाश पटेल (३०) के रूप में की।कैलाश पटेल गांव के ही बिरजू पटेल का बड़ा बेटा है। मृतक दो भाई हैं। यह गांव में ही एक प्राइवेट एजेंसी में काम करता था। मृतक की एक तीन साल की बेटी है। पत्नी प्रियंका और घरवाले सूचना पाकर मौके पर पहुंचे। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

