पेड़ से लटकता मिला युवक का शव

आजमगढ़,जनमुख न्यूज। बिंद्राबाजार। गंभीरपुर के धरनीपुर विषया गांव में शुक्रवार सुबह गांव से २०० मीटर दूर पर युवक का शव पेड़ से लटकता शव मिला। शव देखते ही भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से मृतक के घर मातम छाया हुआ है।गंभीरपुर के धरनीपुर विषया गांव निवासी दिनेश यादव (३२) वर्ष बृहस्पतिवार रात घर से २०० मीटर दूर खेत में पानी चलाने गया था। रात में लाइट कट जाने से फिर घर आ गया। परिजनों से बोला कि जब लाइट आएगी तब पानी चलाने जाएंगे। घर के पीछे जाकर सो गया सुबह जब परिजन सो कर उठे तो इधर-उधर खोजबीन की। उसके बाद घर से लगभग २०० मीटर दूरी पर परिजनों को पेड़ पर लटकता हुआ शव मिलने की जानकारी मिली। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में मातम छा गया। मौके पर गंभीरपुर थाने की पुलिस ने पहुंच कर पेड़ से शव को उतरवाया। पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दिनेश चार भाइयों में सबसे छोटा था। घर पर ही रहकर खेती करता था। वह एक बेटे का पिता था। थानाध्यक्ष गंभीरपुर बसंत लाल ने बताया कि पेड़ से लटकता हुआ शव मिला है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।

