एनसीपी अजीत गुट के नेता बाबा सिद्दीकी पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर

मुंबई, जनमुख न्यूज़। महाराष्ट्र में एनसीपी अजीत गुट के नेता बाबा सिद्दीकी पर जानलेवा हमला हुआ है, जिसके बाद उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मुंबई पुलिस के अनुसार उन पर 2-3 राउंड गोलियां चली हैं, फिलहाल उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। जानकारी के मुताबिक बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर बांद्रा खेरवाड़ी सिग्नल के पास इस गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया गया है।
इस मामले में मुंबई पुलिस ने दो लोगों को मौके से गिरफ्तार भी किया है। इस वारदात के बाद मुंबई पुलिस ने आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है।

