हेलेन तूफान से मरने वालों की संख्या 200 तक पहुंची

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज । अमेरिका के जॉर्जिया और उत्तरी कैरोलिना में हेलेन तूफान से और अधिक मौतें होने की सूचना के बाद बृहस्पतिवार को इससे मरने वालों की संख्या २०० तक पहुंच गई। जॉर्जिया के अधिकारियों ने आठ और उत्तरी कैरोलिना ने तीन लोगों की मौत होने की सूचना दी है।जिसके बाद मृतकों की संख्या १८९ से बढ़कर २०० हो गई। पश्चिमी उत्तरी कैरोलिना के पहाड़ों में बृहस्पतिवार को भी खोज और बचाव अभियान जारी रहा। तूफान का सबसे अधिक असर इसी क्षेत्र में पड़ा है। हेलेन तूफान पिछले बृहस्पतिवार को उत्तरी फ्लोरिडा के तट पर आया था।

