दीपिका पादुकोण अभी भी बॉलीवुड की क्वीन नं. 1

दीपिका पादुकोण अभी भी बॉलीवुड में टॉप हीरोइनों में नंबर 1 बनी हुई हैं। हाल ही एक जानी मानी पत्रिका के ‘मूड ऑफ द नेशन’ सर्वे में अमिताभ बच्चन देश के नंबर 1 हीरो और दीपिका पादुकोण नंबर 1 हीरोइन चुनी गई हैं। अगस्त 2024 में भी यही नतीजा था, और इस बार भी इनका जलवा बरकरार है। वहीं, ‘पुष्पा’ के सितारे अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना भी दमदार टक्कर दे रहे हैं। वो नंबर 3 पोजीशन पर हैं, लेकिन फिर भी बिग बी और दीपिका की बादशाहत को तोड़ नहीं पाए हैं। यह पहला सर्वे है, जिसमें अगस्त 2024 से फरवरी 2025 तक के ट्रेंड्स को ध्यान में रखा गया है, लेकिन नतीजे बताते हैं कि बिग बी और दीपिका की बादशाहत अब भी कायम है!
दीपिका पादुकोण अपनी धमाकेदार फिल्मों की बदौलत अब भी दर्शकों की फेवरेट बनी हुई हैं। ‘कल्कि 2898 AD’ की ग्लोबल सक्सेस और ‘सिंघम अगेन’ में ‘लेडी सिंघम’ के दमदार अंदाज ने उन्हें टॉप पर बनाए रखा है। वहीं, ऐश्वर्या राय बच्चन, जो आखिरी बार मणिरत्नम की ‘पोन्नियिन सेलवन’ फिल्मों में दिखी थीं, दूसरे नंबर पर आ गई हैं। रश्मिका मंदाना अपनी सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा’ के चलते तीसरे नंबर पर काबिज हैं, जबकि कंगना रनौत अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ के साथ चौथे पायदान पर बनी हुई हैं।
अगर दीपिका पादुकोण के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पर नजर डालें, तो उन्होंने जबरदस्त कमाई के नए कीर्तिमान बनाए हैं। उनकी फिल्मों ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है, जो उनकी जबरदस्त स्टार पावर और दमदार काम का सबूत है।

