दिल्ली एमसीडी ने 99 पार्किंग स्थलों के आवंटन के लिए ई निविदाएं आमंत्रित कीं

नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने राष्ट्रीय राजधानी में यातायात की समस्या को कम करने के लिए मासिक लाइसेंस शुल्क के आधार पर सभी जोन में ९९ पार्किंग स्थलों के लिए ई निविदाएं आमंत्रित की हैं।मंगलवार को एक आधिकारिक बयान में यह कहा गया। उन्होंने बताया कि परियोजना के प्रथम चरण के लिए १५ नए पार्किंग स्थलों की पहचान की गई है। ये पार्किंग स्थल बवाना औद्योगिक क्षेत्र, नरेला औद्योगिक क्षेत्र, वजीरपुर, अशोक विहार, शक्ति नगर, केशव पुरम, सिविल लाइंस, आजादपुर मंडी, जनकपुरी ईस्ट मेट्रो स्टेशन, कृष्णा पार्क एक्सटेंशन, लाल किला, हरदयाल लाइब्रेरी और आईआईटी गेट के पास जिया सराय में स्थित हैं।बयान में कहा गया है कि नए पार्किंग स्थलों में २,८९० कार और १,४९३ दोपहिया वाहन खड़े करने की क्षमता होगी। बोलियां प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि २३ सितम्बर है। एमसीडी दिल्ली में ४०० से अधिक पार्किंग स्थलों का संचालन करती है।

