नीतेश हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग

वाराणसी, जनमुख न्यूज । वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र में नीतेश मौर्य (१८) की हत्या की सीबीआई जांच के लिए उसके परिजनों के साथ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन पत्र एसीएम सेकेंड अशोक यादव को सौपा। ज्ञापन में परिजनों ने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार के एक मंत्री के शह पर कुछ चुनिंदा लोगों द्वारा नीतेश की हत्या की गई है और उसे आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है। इसलिए सीबीआई से जांच कराकर दूध का दूध और पानी का पानी किया जाए। इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता और नीतेश के परिजन मौजूद रहे।

