दूषित पेयजल को लेकर जलकल विभाग के सामने प्रदर्शन

वाराणसी, जनमुख न्यूज। आज रामपुर वार्ड के रस्तापुर क्षेत्र के लोगों ने लंका से भेलूपुर जलकल विभाग तक पैदल मार्च निकाला और दूषित पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान दूषित पानी बोतल में भरकर महिलाएं बच्चे एवं बुजुर्ग पहुंचे थे। लोगों ने कहा कि उनके क्षेत्र में सालों से पेयजल की समस्या है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिसके चलते लोग दूषित पेयजल पानी पीने को मजबूर हैं। लोगों का कहना था कि हम लोगों ने रामनगर के नगर निगम में शिकायत की, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव से भी शिकायत की, लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है। जिससे तंग होकर हम लोग आज लंका से जल कल विभाग तक पैदल मार्च निकालकर पहुंचे हैं। और जब तक जल कल की तरफ से कोई आश्वासन नहीं मिल जाता तब तक हम लोग यहीं बैठे रहेंगे।
लोगों ने बताया कि दूषित पेयजल के चलते आए दिन बच्चे और क्षेत्रीय लोगों के गंभीर बीमारी की चपेट में आने का खतरा बना रहता हैं। एवं प्रति घर में कोई न कोई सदस्य गन्दगी से होने वाली बैक्टिरियल बीमारी के चपेट में आते ही रहते हैं। स्थानीय निवासी एवं घर की महिलाओं द्वारा समय -समय पर जोनल कार्यालय पर अधिकारियो को अपनी समस्या से अवगत भी कराया इसके बावजूद न कोई कर्मचारी और न ही कोई अधिकारी द्वारा इसको संज्ञान में लिया गया।।

