इंडियन बैंक प्रबंधन के खिलाफ कर्मचारियों का प्रदर्शन, 54 सूत्रीय मांगों को लेकर जताया रोष

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। इंडियन बैंक के कर्मचारियों ने अपनी 54 सूत्रीय मांगों को लेकर शनिवार को नदेसर स्थित अंचल कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। इंडियन बैंक एम्प्लॉइज यूनियन (आईबीईयू) की वाराणसी इकाई द्वारा आयोजित इस प्रदर्शन में प्रबंधन पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया गया और जमकर नारेबाजी की गई।
यह विरोध द फेडरेशन ऑफ इंडियन बैंक एम्प्लॉइज यूनियंस के सेक्रेटरी जनरल अरुणांचल के आह्वान पर किया गया, जिसका नेतृत्व आईबीईयू के अध्यक्ष आरबी चौबे ने किया। चौबे ने कहा कि प्रबंधन का रवैया कर्मचारियों के अधिकारों का उल्लंघन है और यह बैंकिंग सेक्टर में लोकतांत्रिक मूल्यों व सहयोगात्मक माहौल को नुकसान पहुंचा रहा है। उन्होंने मांग की कि प्रबंधन कर्मचारियों से सम्मानजनक संवाद स्थापित करे और उनकी समस्याओं का समाधान निकाले।
चेतावनी दी गई कि अगर मांगों को नजरअंदाज किया गया, तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। इस विरोध प्रदर्शन में यूपीबीइयू के मंत्री संजय शर्मा, एआईबीईए के अनंत मिश्र, प्रमोद द्विवेदी, शीतला दूबे, एसके सेठ, पीके घोष, सुधीर सिंह और नरेंद्र कुमार सहित कई अन्य कर्मचारी नेता शामिल हुए।

