वाराणसी जिला मुख्यालय पर समाजवादी छात्रसभा का प्रदर्शन

वाराणसी,जनमुख न्यूज। समाजवादी छात्र सभा द्वारा जिला मुख्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध में शामिल छात्रों का कहना है कि लगातार विश्वविद्यालय और महाविद्यालय स्तर पर छात्रों का उत्पीड़न हो रहा है। उनके रिजल्ट सही तरीके से नहीं घोषित किया जा रहे हैं जबकि उन्हें अनुपस्थित दिखा दिया जा रहा है। उन्होंने इसको लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है। छात्रों के विरोध को देखते हुए मौके पर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट दिखाई दी।समाजवादी छात्र सभा के अध्यक्ष आयुष यादव ने कहा कि जिस तरीके से छात्र-छात्राओं का उत्पीड़न पूरे प्रदेश में लगातार हो रहा है। उसके विरोध में आज हम सभी जिला अधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे। उन्होंने कहा कि हमने जनपद में छात्राओं की समस्या को अवगत कराया है।उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा समय में जो छात्र पेपर दिए हैं उन्हें अनुपस्थित दिखा दिया जा रहा। जिससे उनका भविष्य खराब हो जा रहा है।

