उप निर्वाचन आयुक्त ने की एसआईआर समीक्षा, निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराने का दिया निर्देश

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2026 के तहत वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त मनीष गर्ग, मा0 भारत निर्वाचन आयोग की अध्यक्षता में एसआईआर कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की हुई।
बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार द्वारा जनपद में चल रहे एसआईआर कार्यों की बिन्दुवार जानकारी वरिष्ठ निर्वाचन आयुक्त के समक्ष रखी गयी जिसमें उन्होंने जनपद में अवस्थित सभी विधानसभावार मतदाताओं की मैपिंग, संग्रहीत किए गणना प्रपत्रों, पिछले चुनावों के मतदान प्रतिशत,जनपद की विधानसभा वार भरे गए गणना प्रपत्रों की अद्यतन स्थिति, डिजिटाइज़ किये गये फार्मों का विवरण समेत अन्य जानकारियां दी गयीं। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा गणना प्रपत्रों की फीडिंग, मैपिंग और एएसडी श्रेणी के मतदाताओं के सत्यापन की विधानसभावार जानकारी साझा की गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR-2026) का कार्य जनपद में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है, जिसके तहत बी.एल.ओ. द्वारा घर–घर गणना प्रपत्र वितरित किए गए और 2003 की मतदाता सूची से मैपिंग, फार्मों के डिजिटाइजेशन का कार्य भी निरंतर अपेक्षित प्रगति से चल रहा है।वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त ने विधानसभावार अब तक के कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी ईआरओ से प्रगति की जानकारियां ली। उन्होंने जनपद के फीचर ‘बुक ए काल विथ बीएलओ स्टैटस’ की सराहना भी की।
उन्होंने सभी से अपलोड किये जा रहे फार्मों, फोटो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र मतदाता नाम लिस्ट में आने से न छूटे साथ ही कोई भी अपात्र का नाम सूची में शामिल नहीं होना चाहिए, इसका सभी लोग पूरी सतर्कता से ध्यान देंगे, एसआईआर के कार्यों फार्मों की मैपिंग, अपलोडिंग आदि की 100% चेकिंग जरूर करें। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ को पूरी जानकारियों प्रदान की जाएं ताकि वे शुद्धता पूर्वक एसआईआर के कार्य शीघ्रता से करा सकें। वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त ने फॉर्म 6 के व्यापक प्रचार प्रसार ही अनमैप्ड प्रकरणों के पुनर्सत्यापन करा लिये जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम को पूरी पारदर्शिता के साथ तेजी से कराते हुए निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जाय। बैठक से पूर्व वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त द्वारा जे पी मेहता इंटर कॉलेज में पहुंचकर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया।
बैठक में मंडलायुक्त एस राजलिंगम, सचिव भारत निर्वाचन आयोग अजय कुमार वर्मा, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0 प्र0 अखंड प्रताप सिंह, जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार, नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल, उप लिए निर्वाचन अधिकारी/एडीएम प्रशासन विपिन कुमार सहित सभी विधानसभा के निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी उपस्थित रहे।

