पंत-राहुल की शानदार साझेदारी के बावजूद भारत पहली पारी में बढ़त लेने से चूका, स्कोर इंग्लैंड के बराबर

नई दिल्ली, जनमुख स्पोर्ट्स न्यूज़। इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम पहली पारी में बढ़त लेने से चूक गई। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 387 रन बनाए थे, और भारत भी उतने ही रन बनाकर ऑलआउट हो गया। इस तरह दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहा और भारत को मामूली बढ़त हासिल करने का मौका गंवाना पड़ा।
तीसरे दिन भारत ने अपनी पारी की शुरुआत तीन विकेट पर 145 रन से की। केएल राहुल और ऋषभ पंत ने जिम्मेदारी से पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 141 रनों की अहम साझेदारी की। ऋषभ पंत ने 112 गेंदों में 74 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल रहे। हालांकि, वह रन चुराने के प्रयास में रन आउट हो गए। पंत के आउट होते ही लंच की घोषणा कर दी गई।
भारत ने पहले सत्र में 103 रन जोड़े और सिर्फ एक विकेट गंवाया। इस दौरान टीम ने 4.58 की तेज रनगति से बल्लेबाजी की। लेकिन आखिरी के चार विकेट मात्र 11 रन के अंदर गिर गए, जिससे टीम बढ़त नहीं ले सकी। केएल राहुल ने शानदार शतक लगाया, जबकि रवींद्र जडेजा ने अर्धशतक के साथ योगदान दिया, परंतु निचले क्रम की असफलता भारत को महंगी पड़ी।

