“विकसित भारत@2047: नीति आयोग की बैठक में PM मोदी का राज्य-केंद्र समन्वय पर जोर”

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक आयोजित की गई। इस बार बैठक का मुख्य विषय था— ‘विकसित भारत@2047 के लिए विकसित राज्य’।
नीति आयोग की इस शीर्ष स्तरीय परिषद में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हुए। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगर केंद्र और राज्य मिलकर “टीम इंडिया” के रूप में कार्य करें, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत का सपना हर भारतीय का है और जब हर राज्य प्रगति करेगा, तभी देश भी पूरी तरह से विकसित हो सकेगा। प्रधानमंत्री ने 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं को रेखांकित करते हुए राज्यों से आग्रह किया कि वे वैश्विक मानकों के अनुसार बुनियादी ढांचे और सुविधाओं के साथ कम से कम एक पर्यटन स्थल को विकसित करें— “एक राज्य, एक वैश्विक गंतव्य” की सोच के साथ।
इसके अलावा उन्होंने तेजी से बढ़ते शहरीकरण का ज़िक्र करते हुए कहा कि भारत को भविष्य के अनुरूप स्मार्ट, टिकाऊ और नवाचार आधारित शहरों के निर्माण पर ध्यान देना चाहिए, ताकि शहरी विकास सशक्त इंजन बन सके।

