देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार बने महाराष्ट्र के सीएम, एकनाथ शिंदे-अजीत पवार डिप्टी सीएम

मुंबई, जनमुख न्यूज़। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति गठबंधन की जीत के 11 दिनों बाद आज गुरुवार को भाजपा नेता देवेंद्र फड़नवीस ने मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित एक भव्य समारोह में दो उपमुख्यमंत्रियों, शिवसेना के एकनाथ शिंदे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अजीत पवार के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और एनडीए गठबंधन व भाजपा शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्रियों, उपमुख्यमंत्रियों समेत कई केन्द्रीय मंत्री भी मौजूद थे।
विधानसभा चुनाव में महायुति को 288 में से 230 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत मिलने के बावजूद, केवल मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्रियों को ही शपथ दिलाई गई। इस बात का संकेत है कि विभागों पर चर्चा अभी भी जारी है, गठबंधन सरकार में शामिल तीन दलों – भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के किसी भी उम्मीदवार ने गुरुवार को शपथ नहीं ली।
उद्योगपति-फिल्मी सितारे भी शपथ ग्रहण में शामिल रहे
महायुति सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में एक तरफ जहां राजनेताओं का जमावड़ा लगा था। वहीं दूसरी तरफ से उद्योगपति से लेकर तमाम फिल्मी सितारों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की। इसमें मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, कुमार मंगलम बिड़ला, अभिनेता शाहरुख खान, सलमान खान, संजय दत्त, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, माधुरी दीक्षित उनके पति श्रीराम नेने और क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर भी समारोह में उपस्थित थीं।

