वाराणसी में श्रृंगार गौरी मंदिर के दर्शन के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। काशी के ज्ञानवापी परिसर में स्थित मां श्रृंगार गौरी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन, जब साल में एक बार मंदिर के दर्शन की अनुमति होती है, श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की।
कोर्ट में जीत की कामना
ज्ञानवापी मामले में याचिका दायर करने वाली 4 महिलाओं और वकील विष्णुशंकर जैन के नेतृत्व में श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। इस दौरान “ज्ञानवापी मुक्त करो” के नारे लगे। जैन ने कहा कि उन्होंने मां से कोर्ट में जीत की प्रार्थना की है ताकि ज्ञानवापी में भव्य मंदिर पुनः स्थापित हो सके और वहां पूजा-अर्चना का अधिकार मिले।
विशेष सुरक्षा व्यवस्था
श्रद्धालुओं की एंट्री सुबह 8:30 बजे सत्यनारायण मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4-बी से कराई गई। दर्शन का समय दोपहर 12 बजे तक रहा। इस दौरान जगह-जगह सुरक्षा बल तैनात रहे।
पूजा और धार्मिक अनुष्ठान
श्रद्धालुओं का एक जत्था गंगा जल लेकर मंदिर परिसर पहुंचा, जहां शंखनाद, डमरू वादन और भजन-कीर्तन हुआ। विधिवत पूजा के दौरान मंदिर के प्राचीन पत्थरों पर सिंदूर और चंदन अर्पित किया गया।
इतिहास और कानूनी मामला
1992 तक इस मंदिर में नियमित दर्शन-पूजा होती थी, लेकिन अयोध्या विवाद के बाद सुरक्षा कारणों से इसे सीमित कर दिया गया। अब हर साल केवल चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन ही दर्शन की अनुमति मिलती है। 2021 में 5 महिलाओं ने वाराणसी कोर्ट में नियमित पूजा के लिए याचिका दायर की थी, जिस पर अभी सुनवाई जारी है।

