महाकुंभ मेले में भगदड़ के बाद जगह-जगह जिलों में ही रोके गए श्रद्धालु

वाराणसी, जनमुख न्यूज। महाकुंभ में मची भगदड़ के चलते हुए हादसे के बाद भारी भीड़ को देखते हुए मेला प्रशासन के निर्देश पर वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, भदोही समेत कई जिलों की सीमा पर ही श्रद्धालुओं के वाहनों को रोक दिया गया है। वहीं मेले की लिए चल रही ट्रेनों को भी स्थगित रखा गया है। इस दौरान जिलों में पुलिस -प्रशासन की श्रद्धालुओं को रोकने के साथ-साथ उनके लिए तमाम इंतजाम करने में भी जुटा रहा। स्नान के लिए महाकुंभ जाने से रोके जाने के चलते श्रद्धालु निराश और परेशान दिख।
जौनपुर जिले की बात करें तो मुंगराबादशाहपुर तक पहुंची रोडवेज की बसों और निजी वाहनों को वापस कर दिया गया। सतहरिया व ईटहरा में बसों को पूरी तरह से रोक दिया गया है। बताया जा रहा है कि अगले २४ घंटे तक कोई भी वाहन प्रयागराज सीमा में प्रवेश नहीं कर सकता है। सीओ मछलीशहर के अनुसार मेला प्रशासन कि अनुमति जब तक नहीं मिलती तब तक बॉर्डर बंद रहेंगे।
महाकुंभ में भगदड़ की वजह से पीडीडीयू जंक्शन से प्रयागराज को गुजरने वाली सभी ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। वहीं स्टेशन परिसर में भी लोगों को घुसने से रोका जा रहा है। उधर मीरजापुर में भी कई जगहों पर प्रयागराज जाने वाले वाहनों को रोक दिया गया है। मध्य प्रदेश से आने वाले वाहनों को ड्रमंगंज के पास रोक दिया गया। जबकि मिर्जापुर से प्रयागराज की ओर जाने वाले वाहनों को जिगना के पास रोक दिया गया है। इसी तरह कई ट्रेनों को भी रोका गया। उधर भदोही में भी प्रयागराज की तरफ़ जाने वाले वाहनों को ही रोक दिया गया है। तथा प्रशासन की ओर से रोके श्रद्धालुओं के लिए तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं। गाजीपुर और आजमगढ़ जिले में भी जिला प्रशासन सतर्कता बरत रहा है। महाकुंभ मेला क्षेत्र से भगदड़ की खबर आते ही सुबह रानी की सराय चेकपोस्ट पर आजमगढ़ से प्रयागराज जाने वाली रोडवेज की बसों को रोक दिया जा रहा है और उन्हें वापस भेजा जा रहा है।

प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए मऊ रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली महाकुंभ स्पेशल ट्रेन में भारी भीड़ रही। जिसे फिलहाल आगे बढ़ने से रोक दिया गया है। महाकुंभ में भगदड़ के बाद वाराणसी में कैंट स्टेशन पर प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ दिखी। हालांकि प्रयागराज जाने वाली कई ट्रनों को निरस्त कर दिया गया है। वहीं कैंट स्टेशन पर एस्केलेटर को बंद कर दिया गया है। यात्रियों को रोका जा रहा है। प्रयागराज हादसे के बाद वाराणसी में पुलिस व प्रशासन की टीमें अलर्ट मोड में हैं। इसी क्रम में वाराणसी के जिलाधिकारी ने डीएम रेलवे स्टेशन की व्यवस्था का मुआयना और जरूरी दिशानिर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बनारस स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद एडीएम सिटी को प्रयागराज से आने वाले यात्रियों को ठहरने के लिए स्टेशन के आसपास के लॉन, स्कूल आदि को अधिग्रहित कर होल्डिंग एरिया बनाने के निर्देश दिए।

