फिल्म प्रमोशन के लिए काशी पहुंचे धनुष–कृति सेनन, बोले: महादेव की नगरी में आकर धन्य महसूस कर रहे हैं

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। अपनी आगामी फिल्म के प्रमोशन के लिए एक्टर धनुष, एक्ट्रेस कृति सेनन और डायरेक्टर आनंद एल राय मंगलवार को काशी पहुंचे। इस दौरान सितारों ने शहर की आध्यात्मिकता और बदलते स्वरूप की सराहना की।
धनुष ने कहा कि काशी पहुंचते ही मन में श्रद्धा की अनुभूति होती है। उन्होंने कहा, “यहां आकर ऐसा लगता है जैसे महादेव को समर्पित हो गया हूं। बनारस हमेशा से खास रहा है। पहले भी शूटिंग के लिए आया था, लेकिन इस बार शहर को और बदला और बेहतर पाया।” उन्होंने डायरेक्टर आनंद एल राय का शुक्रिया अदा किया कि फिल्म के माध्यम से उन्हें फिर काशी आने का अवसर मिला।
एक्ट्रेस कृति सेनन ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान वह काशी नहीं आ पाईं, जिसका उन्हें मलाल रहा, लेकिन अब आकर बेहद अच्छा महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा, “2016 में ऐड शूट के लिए पहली बार यहां आई थी। 9 साल बाद भी काशी की गलियों की सुंदरता और लोगों का प्यार बिल्कुल वैसा ही है। यह शहर आध्यात्मिक ऊर्जा से भरा हुआ है।”
डायरेक्टर आनंद एल राय ने बनारस को “अनोखा और अपनापन देने वाला शहर” बताया। उन्होंने कहा कि शहर और काशीवासियों के प्रेम के कारण ही वह यहां बार-बार शूटिंग करने लौटते हैं। उन्होंने संकेत दिया कि आगे भी जरूरत पड़ने पर बनारस उनकी फिल्मों का हिस्सा बनता रहेगा।
बता दें कि आनंद एल राय के निर्देशन में बनी यह फिल्म 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

