धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन, फिल्म इंडस्ट्री और देश शोक में डूबा

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे। सोमवार, 24 नवंबर को 89 वर्ष की आयु में उन्होंने अपने जुहू स्थित घर पर अंतिम सांस ली। पिछले कई दिनों से धर्मेंद्र की तबीयत नाजुक चल रही थी। उन्हें सांस लेने में दिक्कत के बाद 10 नवंबर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत बिगड़ने पर उन्हें ICU में भी रखा गया। हालांकि 12 नवंबर को परिवार की इच्छा पर उन्हें घर ले जाया गया, जहां डॉक्टर और नर्स की निगरानी में उनका इलाज जारी था।सोमवार को उनके घर के बाहर एंबुलेंस देखी गई, जिससे एक बार फिर फैंस की चिंता बढ़ गई। कुछ ही देर बाद आई दुखद खबर ने पूरे देश और फिल्म जगत को झकझोर दिया—धर्मेंद्र का निधन हो गया।—अंतिम संस्कार में जुटा बॉलीवुड
धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार का आयोजन विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान भूमि में किया गया, जहां पूरा देओल परिवार मौजूद रहा। हेमा मालिनी, ईशा देओल, सनी देओल और बॉबी देओल के साथ कई फिल्मी हस्तियों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।अमिताभ बच्चन भी अपने पुराने दोस्त को विदा करने पहुंचे। उनके साथ अभिषेक बच्चन, आमिर खान, अनिल कपूर, सलमान खान और सलीम खान जैसे सितारे भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र को मुखाग्नि उनके बड़े बेटे सनी देओल ने दी।धर्मेंद्र का जाना हिंदी सिनेमा के एक पूरे युग के समाप्त होने जैसा है। सबसे दुखद बात यह है कि उनके निधन के कुछ घंटे पहले ही उनकी आने वाली फिल्म ‘इक्कीस’ का मोशन पोस्टर रिलीज हुआ था।
लंबी बीमारी के बाद जिंदगी की जंग हारे ‘ही-मैन’
पिछले एक महीने से धर्मेंद्र सांस की समस्या से जूझ रहे थे। उन्हें दो दिनों तक वेंटिलेटर सपोर्ट पर भी रखा गया था। हर बार अस्पताल से घर लौटने के बाद फैंस उम्मीद करते थे कि वह ठीक हो जाएंगे, लेकिन इस बार बीमारी ने उन्हें जिंदगी की राह से दूर कर दिया। धर्मेंद्र ने अपने 90वें जन्मदिन से सिर्फ 14 दिन पहले दुनिया को अलविदा कह दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धर्मेंद्र के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए लिखा—“धर्मेंद्र जी के जाने से भारतीय सिनेमा में एक युग का अंत हो गया है। वह एक आइकॉनिक कलाकार थे जिन्होंने अपनी सरलता, विनम्रता और शानदार अभिनय से अनगिनत लोगों का दिल जीता। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और फैंस के साथ हैं। ओम शांति।”

