कारीगर की घिनौना हरकत : रोटी में पहले थूका फिर तंदूर में सेका

मेरठ, जनमुख न्यूज। रोटी बनाने के दौरान थूककर सेके जाने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिसमें होटल पर मौजूद रोटी बनाने वाला युवक रोटी पर थूककर तंदूर में रोटी को सेकता हुआ नजर आ रहा है। जहां एक तरफ सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने इस मामले में २ लोगों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है । दरअसल, मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र के हापुड़ अड्डा इलाके स्थित एक होटल में रोटी बनाने वाला युवक रोटी बनाने के दौरान उसपर थूकता हुआ नजर आ रहा है। जिसके बाद इन रोटियों को तंदूर में सेक रहा है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद युवक के इस घिनौने काम की कड़ी निंदा हो रही है। लोग तरह-तरह से इस पर अपनी राय दे रहे हैं।

