बीएचयू के 105 वें दीक्षांत समारोह में 13,650 छात्रों को उपाधि और 554 मेडल का वितरण

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। बीएचयू का 105वां दीक्षांत समारोह शुक्रवार को स्वतंत्रता भवन में शुरू हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत अंग्रेज़ी और फिर हिंदी परिचय के साथ हुई। कुलपति प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी ने 29 गोल्ड मेडलिस्ट को अंग्रेजी में शपथ दिलाई, जबकि शिष्ट मंडल के सदस्यों ने 544 मेडल और उपाधियाँ प्रदान करने की घोषणा की।
समारोह में अनुराधा द्विवेदी और तुहीन को चांसलर व महाराजा विभूति नारायण गोल्ड मेडल दिया गया। कुल 29 टॉपर्स को बीएचयू गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। विश्वविद्यालय इस वर्ष 12,000 से अधिक छात्रों को उपाधियाँ प्रदान कर रहा है। जो छात्र उपस्थित नहीं हो सके, उनकी ओर से कुलसचिव ने मंच से उपाधि की घोषणा की।
इस बार के दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि नीति आयोग के सदस्य डॉ. विजय कुमार सारस्वत हैं। समारोह के दौरान डीजे डांस पर पूरी तरह से रोक है, जिसके लिए विश्वविद्यालय परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस और पीएसी तैनात की गई है।
बीएचयू के विभिन्न 16 संकायों में कुल 13,650 उपाधियाँ और 554 मेडल वितरित किए जाएंगे। इनमें 712 पीएचडी, 5,459 पीजी, 7,364 यूजी उपाधियाँ शामिल हैं।
इसके अलावा 4 एमफिल उपाधियाँ और एक उम्मीदवार को D.Litt भी प्रदान की जाएगी।

