जिलाधिकारी ने एस आई आर कार्यों का किया औचक निरीक्षण

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत गणना प्रपत्रों की फीडिंग और मैपिंग के कार्यों का आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार द्वारा कटिंग मेमोरियल इंटरमीडिएट कॉलेज का फिर से औचक निरीक्षण किया गया और बूथवार फीडिंग तथा मैपिंग की अद्यतन प्रगति के संबंध में विस्तृत जानकारी ली गई।
उन्होंने विभिन्न कक्षों में जाकर कार्मिकों से आज किए गए गणना प्रपत्रों की मैपिंग और फीडिंग के कार्यों का ब्यौरा लिया। उन्होंने मैपिंग के कार्यों को हर हाल में सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने फॉर्म भरने और सत्यापन प्रक्रिया में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये।इसके बाद उन्होंने डी ए वी पीजी कॉलेज, नरहरपुरा में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित बीएलओ को अगले तीन दिनों के कार्यों के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि आपके द्वारा बूथवार गणना प्रपत्र वितरित किये गये, उसे 2003 की मतदाता सूची से मैपिंग कराते हुए जिन मतदाताओं द्वारा अब तक अपने गणना प्रपत्र वापस जमा नही किये हैं या ऐसे मतदाता जो अनुपस्थित थे या दूसरे स्थान पर शिफ्ट हुए हैं या जिसकी मृत्यु हो गयी है या दोहरी प्रविष्ठि है, ऐसे लोगो के गणना प्रपत्र ASD (अनुपस्थित एवं शिफ्टेड तथा मृत्यु) डाला गया है, उसके संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देश दिया गया है कि सभी ASD मार्क मतदाताओं के घर जाकर पुनः चेक कर सत्यापन करा लिया जाय और संबंधित परिवार या किसी बगल के व्यक्ति हस्ताक्षर करवा ले जिससे वास्तविक मतदाता ASD श्रेणी में मार्क न हो। उन्होंने कहा कि जनपद में जिन मतदाताओं का गणना प्रपत्र किसी कारणवश डिजिटाइज्ड नही हो पाया है उन मतदाताओं के लिए दिनांक 10, 11, 12-12-2025 तीन दिन विशेष अभियान चलाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि जनपद में ASD मार्क मतदाता को पुनः खोजा जाए तथा जिन मतदाता का नाम त्रुटिवश ASD सूची में पड़ गया है, उन मतदाताओं का क्रॉस चेकिंग करा कर सही मैपिंग किया जाए।इस कार्य हेतु उन्होंने अतिरिक्त अधिकारी लगाकर मैपिंग कार्य कराये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ अपने बूथ से संबंधित बीएलए के साथ बैठक कर ASD मतदाता के संबंध में चर्चा कर लें और उसकी सूची भी उन्हें उपलब्ध करा दें तथा उस सूची को अपने बूथ पर चस्पा भी करें।

