समय से कार्य पूर्ण करने पर जिलाधिकारी ने 6 बूथ लेवल अधिकारियों को किया सम्मानित

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वर्तमान में गतिशील विधान सभा निर्वाचक नामवलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य में शत-प्रतिशत मतदाताओं को गणना प्रपत्र वित्तरण एवं शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन का कार्य समय से पूर्व पूर्ण किये जाने पर बुधवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने 384-पिण्डरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथ संख्या 92-प्राथमिक विद्यालय खटौरा के बूथ लेबल अधिकारी प्रवेश कुमार सिंह, 384-पिण्डरा के बूथ संख्या-164 संविलियन विद्यालय पिण्डराई की सीमा सिंह, 385- अजगरा (अ०जा०) बूथ संख्या-247 प्राथमिक विद्यालय सुल्तानीपुर (प्रथम) नीरज पाण्डेय, 385-अजगरा (अ०जा०) बूथ संख्या 365-प्राथमिक विद्यालय ढकवा प्रमोद कुमार शर्मा, 391-सेवापुरी 33 बूथ संख्या राजकीय हाईस्कूल ठठरा की मंजूलता मौर्या तथा 391-सेवापुरी बूथ संख्या 90 प्राथमिक विद्यालय भीषमपुर के अरूण कुमार सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

